भूमि विवाद को लेकर पत्थरबाजी व फायरिंग,मौके पर पहुंची पुलिस
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240214-WA0079.jpg?fit=320%2C240&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
आरोपी मुस्तकीम गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सर्वांगपुर पैदामी पुरवा में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में फायरिंग और पथराव की नौबत आ गई। एक ओर से छत पर फायरिंग तो वहीं दूसरी ओर से पथराव किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सर्वांगपुर पैदामी पुरवा में हाफिज पुत्र शाह मोहम्मद तथा मुस्तकीम पुत्र अली नकी के बीच रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया,झगड़े में मुस्तकीम द्वारा अपनी छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक के द्वारा फायर किया गया। मामले की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन की जा रही है।