सरस्वती पूजा कर धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240214-WA0088.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा। नलिनी एकाडेमी खैराबाग बडगांव में सरस्वती पूजा कर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बनवारी लाल गुप्ता ने बताया यह दिन ज्ञान,बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लोग सुबह स्नान कर पीले वस्त्र धारण करते हैं और मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक पंकज भारतीय, संध्या गौड़, नन्दिनी सिंह, सुप्रिया मिश्रा, निधि पाण्डेय, पूनम प्रजापति, शबीना प्रवीन सहित छात्र,छात्राएं अभिभावक बंधु मौजूद रहे I