पुलिस टीम ने चोरी के वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240215-WA0162.jpg?fit=761%2C654&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.02.2024 को थाना कोतवाली उतरौला में उप निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं 20/2024 धारा 379 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र लल्लू सोनकर निवासी जोगयन सोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को मतई के बगीचे के पास रेडवलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।