संभावित लोकसभा प्रत्याशी का सपाइयों ने जगह-जगह किया जोरदार स्वागत
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0018.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा।301 गौरा विधानसभा में कल प्रथम बार अपने पिता पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के साथ लोकसभा गोंडा की संभावित प्रत्याशी पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की पुत्री श्रेया वर्मा ने भारी काफिले के साथ रोड शो किया।जगह-जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फूल माला और गुलदस्ता लेकर खड़े रहे जैसे ही उनका काफिला विधानसभा 301 गौरा में प्रवेश किया गणरही में उनका भव्य स्वागत हुआ।गणरही के बाद मसकनवा, छपिया, कुंगाइया, माडा, बभनजोतिया, बभनान, साबरपुर, खोडारे, गिन्नी नगर स्वागत हुआ और हफ़ीज़ मालिक और कलाम मालिक कॉम्प्लेक्स पर जल पान आदि की व्यवस्था की गई थी हज़ारो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।श्रेया वर्मा ने मीडिया को बताया कि आज मैं गोंडा जनपद में पहली बार आई हूं मुझे अपार समर्थन मिल रहा है हर वर्ग मेरे साथ है यह पूर्व इस्पात मंत्री मेरे बाबा बाबूजी की कर्म भूमि रही है यहां की जनता ने उन्हें जिताकर लोकसभा में पहुंचाया था गोंडा की जनता उन्हें बहुत प्यार करती थी और बाबूजी भी गोंडा के लोगों से बहुत प्यार करते थे आज उसी का परिणाम है कि पहले ही दिन मेरे आगमन पर लोगों ने हाथों-हाथ उठा लिया वैसे मैं उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते जा चुकी हूं लेकिन गोंडा मेरा पहला आगमन था और जिस तरह से गोंडा की जनता ने हमें मान सम्मान और प्यार दिया है मैं इसको कभी नहीं भूल सकती बताते चलें कि इससे पहले पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के गोंडा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज थी कल के आगमन से राकेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर विराम लग गया है और श्रेया वर्मा की चर्चा आम जनमानस में होटल पर और दुकानों पर होने लगी है श्रेया वर्मा के साथ पूर्व मंत्री राकेश वर्मा साथ में मौजूद रहे उनके साथ में रावत विधायक राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य संजय विद्यार्थी, इस्लाम चौधरी, जयेश वर्मा, राम प्रकाश, बबलू वर्मा आदि लोग थे गौरा में प्रमुख रूप से हाफिज मलिक और कलाम मलिक कंपलेक्स पर रईस अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौजूद रहे। रईस अहमद ने पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को पूर्व मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा जी बाबूजी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर जिला सचिव मोहन यादव, जिला सचिव आदित्य यादव, जिला सचिव अशोक यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ सचिव संतोष यादव, विनोद यादव, भुट्टो खान, बुद्धू नेता, प्रमोद वर्मा, जहूर प्रधान, राहुल यादव, बुनने प्रधान जिला सचिव, दिलीप वर्मा आदि हजारों कार्यकर्ता स्वागत के लिए पूरे जोश और उमंग के साथ उपस्थित रहे।