आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल मंडी समिति का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0060.jpg?fit=1024%2C578&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
स्ट्रांग रूम के रिपेयर के लिए टेक्निकल टीम बनाकर करा लिया जांच जिलाधिकारी
मतगणना स्थल पर पेयजल, शौचालय,साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बलरामपुर।आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियो के दृष्टिगत डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा मतगणना स्थल मंडी समिति का पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।इस दौरान उन्होंने काउंटिंग शेड एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी गेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग शेड के रिपेयर आदि के लिए टेक्निकल टीम बनाकर जांच कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की रंगाई पुताई आदि समय से कर ली जाए। काउंटिंग स्थल पर लगे सभी हैंडपंप सही करा लिए जाने का निर्देश दिया।काउंटिंग स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं मंडी समिति की भीतर की सभी सड़के सही करा लिए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,अपर एसडीएम संतोष कुमार ओझा,सचिव मंडी समिति, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।