संपूर्ण समाधान दिवस के तिथि में परिवर्तन का आदेश,मंगलवार को होगा आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20230702-WA0002-1.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में 17- 18 फरवरी को पुलिस भर्ती की परीक्षा के चलते माह के तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन तिथि में परिवर्तन किया गया है। 17 फ़रवरी दिन शनिवार को प्रदेश में आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस अब 20 फ़रवरी मंगलवार को आयोजित होगा।