Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दुर्घटना में मृत्यु होने वाले परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की सपा ने

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह के आवाहन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मदद

गोण्डा।मृतक की तीन माह की गर्भवती पत्नी से बात कर भेजी आर्थिक मदद, (200000/- की मदद) सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि विधानसभा गोंडा सदर के खिराभा ग्रामसभा के कस्तूरी भाई के भतीजे नकछेद आयु 30 वर्ष की एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई थी जो कि हमारे बूथ के एजेंट भी रहते थे,और पार्टी का उन्होंने हमेशा सहियोग किया है उनकी पत्नी तीन माह गर्भ से भी हैँ…इसकी सूचना जब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दी गयी तो उनके परिवार को ₹100000 की आर्थिक मदद की और साथ ही साथ फोन पर वार्ता कर संवेदना प्रकट की।सूरज सिंह ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष  को यह भी अवगत कराया कि स्वर्गीय रामनारायण यादव पूर्व प्रधान प्रभारी जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी ने पार्टी की सेवा पिछले 30 वर्षों से की है कुछ दिन पहले उनका स्वर्गवास हो गया था उस समय भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उनके परिजन का हाल-चाल जाना और साथ ही साथ ₹100000 रू की मदद भी की थी,  राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने फिर दोबारा ₹100000 की मदद कर परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरी पार्टी उनके साथ है। सूरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी अति संवेदनशील व्यक्ति हैँ मैंने जनपद में किसी भी घटना की सूचना दी है तो उन्होंने मदद करने का काम किया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.