Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को किस्तें जारी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।सरकार की अति महत्वूपर्ण प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को किस्तें जारी कर दी गई हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि नगर निकायों में निवास करने वाले आवासविहीन पात्र परिवारों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सरकार द्वारा तीन किस्तों में पचास हजार रूपए, डेढ़ लाख एवं पचास हजार रूपए की धनराशि उनके व्यक्गित बैक खाते में सीधे भेजी जाती है, जिससे लाभार्थी तय मानकों के आधार पर अपने मकान का स्वयं निर्माण कराता है। उन्होनें बताया कि जनपद में कुछ दिनों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्तों का भुगतान न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं जिसका संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। तत्क्रम में प्रभारी अधिकारी डूडा/अपर उप जिलाधिकारी संतोष ओझा के नेतृत्व में लाभार्थियों की पात्रता का परीक्षण कराते हुए विभाग द्वारा वर्तमान सप्ताह में 92 लाभार्थीयों को प्रथम किस्त, 134 लाभार्थियों को दूसरी किस्त तथा तृतीय किस्त के 108 लाभार्थीयों सहित कुल 334 लाभार्थियों को धनराशि प्रेषित की गयी है।उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत अन्य लम्बित प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्तों के भुगतान की कार्यवाही विभाग द्वारा अविलम्ब की जा रही है। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से अपील की है कि जिन्हें योजनान्तर्गत प्रथम और द्वितीय किस्त प्राप्त हो गयी है वह तत्काल अपने आवास का निमार्ण कार्य प्रारम्भ कराकर कार्यालय अथवा अपने नगर निकाय के अवर अभियन्ता को अवगत करायें, जिससे उसकी अगली किस्त समय से जारी की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सरकार की यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। किसी भी असुविधा की दशा में अथवा जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में डूडा कार्यालय तहसील बलरामपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.