पुलिस टीम ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readपचपेड़वा(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाए जा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी के निर्देशन में आज दिनांक 24.02.2024 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त बिन्देश्वरी प्रसाद थारू पुत्र स्व राम ललित थारू निवासी ग्राम कोहरगड्डी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।