थाना गैंडास बुजुर्ग में पीस कमेटी के मीटिंग का किया गया आयोजन
1 min readगैंडास बुर्जुग/बलरामपुर।तहसील उतरौला अंतर्गत थाना गैंडास बुजुर्ग में शबे बारात त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र के उलमा, पत्रकार व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ थानाध्यक्ष दुर्विजय ने पीस कमेटी की मीटिंग की जिसके साथ ही साथ लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तरह-तरह से समझाया और बताया की कोई भी व्यक्ति अराजक तत्व फैलाने की कोशिश ना करें अगर कोई व्यक्ति करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें अगर कोई भी व्यक्ति अराजक तत्व फैलता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार के मद्देनजर को देखते हुए हुए थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की मीटिंग में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और बताया की त्यौहार आते जाते हैं हम और आप मिलकर त्योहार को बखूबी शांति व्यवस्था से मनाते रहते हैं और ऐसे में किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे ना ही किसी तरह का भड़काऊ बयान दे ना ही सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट करे अगर ऐसा करता हुआ कोई भी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष द्वारा अपील की गई तथा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया सभी पत्रकार को क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की समस्या दिखाई पड़े या किसी अराजक तत्व द्वारा सामाजिक, धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जाती है तो उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें तथा ऐसी गतिविधियों में लिफ्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा। थाना परिसर में उपस्थित सभी उलमा और संभ्रांत व्यक्तियों से निवेदन किया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाया जाए।इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, उलमा समेत गण मान्य लोग मौजूद रहे।