Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दबंगों के आतंक से त्रस्त महिला ने आत्मदाह करने का किया प्रयास

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की लगाई गुहार

कर्नलगंज-गोण्डा-कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में दबंगों द्वारा एक महिला की भूमि पर जबरन कब्जा करके घर में घुसकर रखे सामानों में तोड़फोड़ करते हुए पीड़ित परिवार को मारपीट कर बदसलूकी करने एवं लाखों रुपए के जेवर सहित कीमती सामान उठा ले जाने का मामला सामने आया है। दबंगों से त्रस्त पीड़ित महिला ने स्थानीय कोतवाली में न्याय न मिलने पर तहसील के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस पर मामले में कार्रवाई ना करने का गंभीर आरोप है। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भोंका के बक्शीपुरवा की रहने वाली नज्जो (45) वर्ष पत्नी समी अहमद भूमि विवाद को लेकर गाँव के दबंगों से इतना परेशान हो गई कि उन्होंने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया। शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने के बाद कोई कार्यवाही ना होने पर तहसील के सामने सड़क पर आकर हाथ में बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आत्मदाह करने जा रही थी कि
इतने में कुछ पुलिस कर्मी पहुँच गए और बोतल छीनकर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए उसे शांत कराये। कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक दिनांक 24/02/2024 को दिन में करीब 10 बजे विपक्षी गण वली मोहम्मद व खुशी मोहम्मद पुत्र गण अजीमुल्ला व बाउर पुत्र फकीरे, सज्जो पत्नी खुशी मो०, आशिया पत्नी वली मो०, छप्पन पत्नी अजीमुल्ला, सलमा पत्नी रकीब व अजीज अहमद पुत्र इसमाईल, साफिया पत्नी अजीज अहमद, निवासियान ग्राम भोंका बक्शी पुरवा व अन्य कई लोग अज्ञात पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थिनी के सहन के रास्ते को सभी विपक्षीगण मिलकर जबरन बंद करने लगे,उसके मना करने पर विपक्षीगण प्रार्थिनी के परिवार के सदस्यों व प्रार्थिनी को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर में घुसकर लात मूका घूंसा से मारने लगे एवं प्रार्थिनी के पुत्री मंतशा के कपड़े को फाड़ने लगे व लज्जा भंग करने लगे और घर में रखा बक्शा विपक्षीगण उठा कर ले गये एवं जान से मार डालने की धमकी देने लगे व घर में लगा सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर तालाब में फेंक दिया और नल, बाथरूम व अन्य गृह उपयोगी सामान को तोड़ दिया। बक्शे में जेवरात सोने चांदी व 5000 नगदी रखा था जिसे विपक्षीगण उठा ले गये। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है और घर पर छोटे छोटे बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि विपक्षीगण गांव के ही वली मोहम्मद व खुशी मोहम्मद आदि लोग जबरन उसके कमरे की दीवार तोड़कर उसकी भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान बनवा रहे हैं,जिससे उसके घर का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा का कहना है कि महिला की शिकायत पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.