धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
1 min readगोण्डा- जिले के टारगेट इंटरनेशनल स्कूल का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक के0 डी0 त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत राम आएंगे सांग, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश वर्मा पूर्व कारागार मंत्री उ0 प्र0 शासन, सूरज सिंह पूर्व प्रत्याशी गोण्डा, विशिष्ट अतिथि डॉ0 सत्येन्द्र सिंह (मेडिकल ऑफिसर वज़ीरगंज अस्पताल) की गरिमा मयी उपस्थिति में हुऐ
समारोह में विद्यालय के प्रबंधक ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस अवसर पर प्रिंसिपल फरहान खान, सपना सिंह, यास्मीन खान, चाँदनी पाण्डेय, रंजना सिंह, राम सजीवन पाल, सुरीलाल, साधना सिंह, निरुबाला मैम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक के0डी0 त्रिपाठी एवं प्रिंसिपल फरहान खान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।