पुलिस टीम ने 04 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरेहरा बाजार(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 27.02.2024 को रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा न्यायालय जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वाद संख्या 2091/01/95 के अनुपालन में 03 वारंटी अभियुक्त रहीम पुत्र शौकत,कमारुद्दीन उर्फ बौराहे पुत्र मो० सिद्दीक़,जहांगीर पुत्र मो० जकी निवासीगण मलिकडीह ऐलरा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर व NBW वाद संख्या 3014/01/99 में के अनुपालन में 01 वारन्टी सतराम उर्फ संते पुत्र छैलबिहारी उर्फ छंदे निवासी ग्राम रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।