Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विद्युत् उपभोक्ताओं के साथ की गई बैठक

1 min read

रिपोर्ट-पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर। विद्युत विभाग ने बुधवार को सादुल्ला नगर बाजार में सहायक अभियंता आर के यादव ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित किया जिसमे उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय सांसद कीर्तवर्धन सिंह की पहल पर दो फीडर अतिरिक्त अचलपुर चौधरी उपकेंद्र के सादुल्ला नगर फीडर की सभी ओवरलोड 25 ट्रांसफार्मरों को बढ़ाया जा रहा है।अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र पर अब दो फीडर की जगह चार फीडर होंगे। सादुल्लानगर फीडर अचलपुर चौधरी फीडर से अलग कर दिया गया है रामपुर अरना फीडर को एक नया फीडर बनाया गया है।एक फीडर मद्दो घाट के नाम से बनाया गया है।और जो ओवरलोड की समस्या थी सादुल्ला नगर बाजार में और गांव में ट्रांसफार्मर 43 केवी बढ़ा दिया गया है 250 एकता चौक, मुबारक मोड़ 100,थाने के पास पंडित डीह 63 केवी,100 केवी जाफरपुर,ओबरीडीह, घासीपोखरा,गद्दीपुर,भगवान पुर मद्दोघाट,मोहनडीह,कोटवा दरगाह,गुलरेहवा,सहजौरा, तेदुआ ग्रंट ,रामपुर अरना, भेलयामदनपुर व सादुल्लानगर बाजार में और गांव में ट्रांसफार्मरों की केवी वाट बढ़ाने से समस्या अब ख़त्म हो जाएगी।अवर अभियंता बृजनंदन यादव ने उपभोक्ताओं से अपील भी किया कि सभी लोग विद्युत बिल समय से जमा किया करें जिससे कि सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में अवर अभियंता ए के राय, जेई बृजनंदन यादव,संदीप सिंह, उमंग श्रीवास्तव,अरुण कुमार,रमेश चंद्र तिवारी,अरविन्द मिश्रा,विष्णु गुप्ता आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.