Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन कर किया गया लोकार्पण

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास तथा विभिन्न जनपदों में साइबर थानों व साइबर सेल के लोकार्पण के क्रम में जनपद बलरामपुर में नवनिर्मित साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया।वर्तमान समय में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जनपद बलरामपुर में साइबर सम्बंधी प्राप्त विभिन्न शिकायती प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापूर्ण जाँच/अन्वेषण हेतु तथा आम-जन द्वारा विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से उनके धन की निकासी एवं फ्रॉड करके आर्थिक क्षति पहुचाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आज दिनांक 28.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 75 जनपदों के 1,523 पुलिस थानों में साइबर सेल, साइबर क्राइम पुलिस थाने, भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने एवं इकाइयों के 144 निर्माण कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास के क्रम में जनपद बलरामपुर मे नवनिर्मित साइबर थाने का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री के सानिध्य में विधायक सदर बलरामपुर पल्टूराम द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, नगरपालिका बलरामपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार की उपस्थिति में फीता काटकर नवनिर्मित साइबर थाने का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार,समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।साइबर थाने पर अपनी शिकायत एवं कार्यवाही हेतु सम्पर्क करने के लिए साइबर हेल्प लाइन नं-1930 व जनपद बलरामपुर साइबर थाना हेल्फ0नं0- 78398550004 , 78398550002 सहायता के लिए उपलब्ध है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.