Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बहादुर पुलिस कर्मियों की वजह से बच्ची की बची जान ग्रामीण कर रहे खूब प्रशंसा

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ

मोहम्मद अफजल खान व कांस्टेबल भानू प्रताप ने पेश की मानवता की मिसाल

कोठी /बाराबंकी :- बाराबंकी जनपद के कोठी थाने के पास मंदिर के सामने हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर सड़क हादसा हो गया सड़क हादसे में कोठी कस्बे मे स्थित बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बच्ची छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी तभी थाना परिसर के मंदिर के सामने साइकिल सवार स्कूली बच्ची को डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी बच्ची डंपर के नीचे जाने से बाल बाल बच गई घटना में साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर मौजूद कांस्टेबल मोहम्मद अफजल खान व कांस्टेबल भानू प्रताप ने बहादुरी के साथ बच्ची को डंपर के नीचे आने से बचा लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना परिसर के मंदिर के सामने हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग का है जहां पर बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा निवासी पूरे भवानी बाक्स मजरे कोठी निवासी साइकिल सवार सुहानी पुत्री वासुदेव विद्यालय बाल विकास इंटर कॉलेज कोठी से घर वापस जा रही थी तभी कोठी थाना के मंदिर के सामने हैदरगढ़ की ओर से आ रहे डंपर ने आगे जा रही साइकिल सवार स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी घटना स्थल पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए छात्र को पकड़ कर डंपर की चपेट में आने से बचा लिया जिससे छात्रा बाल बाल बच गई दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर को अपनी कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है वहीं क्षेत्र के लोगों ने सराहनीय कार्य को लेकर दोनों जांबाज पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर रहे हैं।वही दूसरी घटना कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैदपुर कोठी मार्ग पर हाफ डाला चालक ने साइकिल सवार दो छात्रों को मारी टक्कर जिसमें एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है जिसका इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बतपुर निवासी धर्मेंद्र वर्मा का पुत्र अपने मामा चांदूपुर निवासी जमुना प्रसाद वर्मा घर से बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है साइकिल से विद्यालय जा रहा था तभी नौबस्ता गांव के पास हाफ डाला ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सौरभ वर्मा पुत्र धर्मेंद्र वर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा है पुलिस ने घटनास्थल से चालक भानमऊ निवासी जैद को हिरासत में लेकर कार्यवाही की है साथ में विद्यालय जा रहे दूसरे छात्र आर्यन पुत्र कल्लू चांदपुर निवासी भी जख्मी हो गया जिसका इलाज निजी चिकित्सक से कराया गया।थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है सूचना मिलने पर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी पहुंचाया गया थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि हाफ डाला को कब्जे में लेकर और चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है दूसरी घटना में डंपर को भी कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.