Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्यार, मोहब्बत व खुशनुमा माहौल के बीच भव्य विवाह हुआ संपन्न

1 min read

संवाददाता -बरेली

बरेली – निवासी उर्मिला एवं प्रभुदयाल के पुत्र मनीष का विवाह 23 फरवरी को समस्त रीति-रिवाजों, परंपराओ के बीच शांति व आनंदमय वातावरण में ईश्वर,बुजुर्गों- पूर्वजों व माता-पिता के आशिर्वाद से सकुशल सम्पन्न हुआ । गौरतलब है कि मनीष की सगाई नवंबर माह में फतेहपुर निवासी वंदिता पुत्री अरविंद के साथ हो गई है और अब फाल्गुन माह में विवाह की समस्त रस्मों का आयोजन हुआ है । एक सामान्य निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले मनीष ने मेहनत व कठिन परिस्थितियों में रहकर अपना लक्ष्य प्राप्त किया और पीसीएस अधिकारी बन माता-पिता का नाम रोशन किया व अन्य बच्चों के लिये प्रेरणास्रोत बनकर उभरे । मनीष के विवाह सम्बंधित अनेकों प्रस्ताव माता-पिता के पास आये लेकिन माता-पिता ने सभी का अध्ययन करने के बाद वंदिता के लिये हामी भरी । वंदिता के दादा I.A.S. थे और जिला मैनपुरी के कलेक्टर व मेरठ के कमिश्नर भी रहे है और बाद मे राज्य चुनाव आयुक्त बनकर सेवानिवृत्त हुए वही वंदिता के सगे चाचा विजयवर्धन भी IAS अधिकारी है और सिविल सेवा के सर्वोच्च पद मुख्य सचिव आसीन हुए है ।23 फरवरी को कानपुर में मनीष की शादी बहुत भव्य व शानदार सम्पन्न हुई इसके साथ ही यह मनीष के माता-पिता की सरलता व सहजता ही है कि विवाह में चारों दिशाओं पूर्व,पश्चिम, अवध, बुदेलखंड तथा समाज के विभिन्न वर्गों की उपस्थिति रही जिसमें मुख्यतः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का आशिर्वाद व मा.विधायक एवं पूर्व मंत्री जैकी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष वही बरेली के कार्यक्रम में भी सांसद संतोष गंगवार, डॉ अरुण कुमार पर्यावरण मंत्री उ0प्र0, कैंट विद्यायक संजीव अग्रवाल, श्री जैन, मनीष अग्रवाल सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार , प्रवीण (ADJ) जज, बड़ी संख्या मे SDM, Dy Sp. ARTO आदि अफसर उपस्थित रहे । विशेष रूप से दुर्गा प्रसाद एवं मनीष के संघर्षमय सफर के साथी रहे मित्र भी इस आयोजन का हिस्सा बने और प्रिंट मीडिया के साथी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.