Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी अनियंत्रित कार,दो की मौत

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

एक की हालत गंभीर,लखनऊ रेफर।

गोण्डा। बुधवार की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ मार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई,जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक को नाजुक हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया।दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से रेस्क्यू कर आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार सवार दो लोग जिंदा जल चुके थे जबकि एक व्यक्ति की सांसे चल रही थीं। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है‌। मृतकों की पहचान बिंदेश यादव पुत्र केशवराम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी कन्हईपुरवा पूरे संगम थाना कटरा बाजार व अनुपम पाठक पुत्र माता प्रसाद उर्फ बंबू पाठक उम्र 22 वर्ष निवासी मिझौरा थाना परसपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल सूरज पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक उम्र 30 वर्ष कन्हाईपुरवा पूरे संगम थाना कटरा बाजार का रहने वाला बताया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है‌। बताया जाता है कि जिस ट्रैक्टर ट्राली से यह भीषण हादसा हुआ वह गन्ना लादकर हाइवे पर खड़ी थी। ट्राली में रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा था‌। रिफलेक्टर न होने से कार सवार ट्राली को देख नहीं सके और पीछे से सीधे ट्राली में घुस गए‌। ट्राली से टकराने के साथ ही कार आग का गोला बन गयी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास को लोग दौडे लेकिन तब तक कार आग की लपटों से घिर चुकी थी। एससीपीएम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियोें को दी। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.