अनियंत्रित होकर पुल की दीवार पर लटका ट्रेलर बाल बाल टाला बड़ा हादसा
1 min readरामसनेहीघाट/बाराबंकी:- भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर रारी नदी के पुल पर हैदरगढ़ की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल की दीवार पर लटक गया।बी आर 03 जी बी 9538 झांसी से गिट्टी लादकर बिहार जा रहा था,तभी ओवर टेक करने के चक्कर मे पुल की दीवार के ऊपर चढ़ गया।घटना में चालक परिचालक दोनो सुरक्षित है।