Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विश्व रत्न सम्मान पर भी जादूगर मिस्टर इंडिया का कब्जा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर में एक साधारण परिवार में जन्मे जादूगर मिस्टर इंडिया अपने अनोखे हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये निरन्तर आसमान की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहे है।उसी मेहनत और प्रयास की देन है जोकि इनको इस मुकाम तक पहुंचा दिया।और विश्वविख्यात जादूगर के रूप में जाने पहचाने जाने लगे।
बताते चलें कि अभी हाल में इन्हें परम् भूषण एवॉर्ड से नवाजा गया था।और जादू की दुनिया मे अब एक के बाद एक हैरतअंगेज कारनामों के माहिर कलाकार के रूप में अपनी ख्याति हाशिल करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया ने अनोखा धमाल मचाया।जिसके फलस्वरूप उन्हें वर्थी वेलनेस फाउंडेशन नीति अयोग्य भारत सरकार द्वारा विश्व रत्न सम्मान से नवाजे गये।पूर्व में जादू भूषण राष्ट्रीय अवॉर्ड महाराष्ट्र, डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल मैन अवार्ड,एशिया बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड बैंगलौर,प्रेसिडेंटल अवार्ड न्यूयॉर्क अमेरिका,भारत भूषण अवार्ड मध्यप्रदेश सहित सैकड़ो अवार्डों से सम्मानित होकर अपने क्षेत्र व जनपद के नाम रोशन किया।इस बावत अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि जादू कला मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ एक अनोखी कला है।उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं क्षेत्रवासियों को देते हुये कहा कि दुनिया मे हर चीज सम्भव है बस लक्ष्य मजबूत होने के साथ बड़ो के आशीर्वाद होना चाहिये।इस दौरान चेयरमैन वासुदेव सिंह,प्रमोद मिश्रा (जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी),अजय शुक्ल (प्रधान प्रतिनिधि चरहुंआ),देवेंद्र सिंह काका,राजेश पाण्डेय,केबी सिंह,डॉ0 भास्कर पाण्डेय, डॉ0 अमित कुमार सेन,डॉ0 एसपी सिंह, देवेंद्र दत्त मिश्रा,अमिताभ सिंह,शिवनन्दन पाण्डेय,गिरीश नारायण सिंह,डॉ0 दलजीत सिंह,रामदीन विश्वकर्मा, हनुमान प्रसाद कुशवाहा,राजकुमार मिश्रा,सहदेव चौहान मुंसी,पवन शुक्ला सहित अन्य तमाम क्षेत्रियजनों ने बधाई देते हुए अपने जनपद के नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.