मामूली बारिश ने खोली पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाही की पोल
1 min readबिग ब्रेकिंग रेहरा बाजार
—————————
मामूली बारिश ने खोली पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाही की पोल।
जल निकासी की व्यवस्था न होने से नयानगर कस्बा का सड़क बना तालाब।
पानी भरने से जल मग्न हुआ नयानगर कस्बा का सड़क।
सड़क पर पानी भरने से दुकानों पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए बना मुसीबत।
सड़क के जल मग्न होने से राहगीरों को करना पड़ता है परेशानी का सामना।
पैदल व दो पहिया वाहनों के आनेजाने में होती है परेशानी।
जिम्मेदार अधिकारियों को नही है इससे कोई मतलब।
रेहरा विकास खण्ड के नयानगर बाजार का है मामला।