राजेश वर्मा को सीतापुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों ने दी जित की अग्रिम शुभकामनाएं
1 min readसंवाददाता – राजेश कुमार कनौजिया
सीतापुर।लोक सभा 30 से एक बार फिर मौजूदा सांसद राजेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।इस खबर के। मिलते ही राजेश वर्मा के आवास पर बधाई और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी जाने लगी ।इस मौके पर पार्टी के जिला मंत्री और वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू अग्रवाल अपने सेथको के साथ सांसद राजेश वर्मा को बधाई दी और एक बार फिर भा जा पा सरकार बनाए जाने का दावा किया।पार्टी द्वारा पुनः राजेश वर्मा पर भरोसा किए जाने पर राजू अग्रवाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा राजेश वर्मा इस बार लोक सभा में भारी मतों से जीत कर सीतापुर की आवाज दिल्ली में उठाएंगे।मानीय मोदी जी की नीतियों को आज जनता पसंद कर रही हैं सीतापुर में सांसद राजेश वर्मा के ही प्रयास का नतीजा है जो आज सीतापुर के नगर वासियों को जाम से राहत दिलाने के लिए कई उपरगामी सेतु का निर्माण किया जा रहा है।जब से प्रत्याशीयो की सूची जारी हुई और राजेश वर्मा को सीतापुर का प्रत्याशी बनाया गया तब से कार्यकर्ताओं में आज जोश देखते ही बनता है।राज कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर आतिशबाजी कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।