कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
1 min readसादुल्लानगर (बलरामपुर)।भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में गोंडा 59 लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को एक बार फिर से तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके उम्मीदवार घोषित होते ही सादुल्लाह नगर मंडल में पार्टी कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर आतिशबाजी की व खुशी जाहिर किया ।इस अवसर पर जिला मंत्री भाजुमों सुमित सिंह, रमेश तिवारी,बहरैची प्रसाद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रताप गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपचंद जायसवाल, , सलमान ,रमेश कौशल ,सतीश कौशल ,महामंत्री रमेश चौहान, उपाध्यक्ष,दिलीप कुमार कनौजिया, धर्मेंद्र मोदनवाल राधेश्याम ,गुप्ता, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गुप्ता,कमलेश गुप्ता,राम लौटन गुप्ता,राम अवध शर्मा,मनोज कुमार गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य व बब्लू सहित अन्य लोगो ने हर्ष व्यक्त किया ।