Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन के माध्यम से यू0पी0-112 की योजनाओं के बारे में जनता को किया गया जागरूक

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन मे यू0पी0-112 बलरामपुर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूल चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन के माध्यम से यू0पी0-112 की योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त की जा रही आकस्मिक सेवाओ(जैसे पुलिस, फायर सर्विस, मेडिकल आदि) के बारे में ग्रामीण/शहरी नागरिको को जागरुक करने के क्रम मे आज दिनांक 05.03.2024 को यू0पी-112 बलरामपुर द्वारा जनपद के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा रेहरा व पेहर बाजार थाना सदुल्लानगर क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा सादुल्लानगर, थाना गैंसड़ी क्षेत्र अन्तर्गत रजडेरवा, कस्बा गैंसड़ी व थाना जरवा क्षेत्र अंतर्गत बालपुर व जनकपुर चौराहा इत्यादि स्थानो पर आमजन को उक्त के संबंध मे जागरुक किया गया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.