Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई पांच निजी अस्पताल व एक पैथोलॉजी सेंटर सीज

1 min read

रिपोर्ट -गौतम सिंह चौहान

निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी एसडीएम की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई रजिस्टर्ड अस्पताल को भी किया गया चीज क्योंकि डॉक्टर रहे नदारत

महमूदाबाद,सीतापुर।महमूदाबाद नगर में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बिना पंजीकरण व अवैध तरीकों से संचालित निजी अस्पताल पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया आपको बता दें कि सुबह से ही एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक आशीष वर्मा की संयुक्त टीम ने प्राइवेट अस्पतालों का आकस्मिक जांच व बड़े स्तर पर कार्रवाई की सबसे पहले टीम सिधौली रोड स्थित लखनऊ अस्पताल पहुंची जहां पर जांच टीम ने पाया कि अस्पताल तो रजिस्टर्ड था मगर संस्था में डॉक्टर अनुपस्थित थे हालांकि एक आयुष नाम के डॉक्टर वहां उपस्थित मिले जांच में पाया गया कि अस्पताल में गर्भाशय का ऑपरेशन बच्चों की डिलीवरी वी अबॉर्शन का काम किया जा रहा है नियमों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा मरीज को सीएससी में शिफ्ट करने के साथ-साथ अस्पताल को सीज कर दिया गया इसके बाद टीम जीवन नर्सिंग होम पहुंची अस्पताल में कोई भी डाक्टर उपस्थित नहीं मिले साथ ही वहां बीए एमए की डिग्री प्राप्त स्टाफ मरीजों का इलाज करता मिला टीम द्वारा जीवन नर्सिंग होम को भी सीज कर दिया गया इसके बाद टीम एवन पैथोलॉजी सेंटर पहुंची पैथोलॉजी में ना तो डॉक्टर मिले ना ही टीकनीशियन और ना ही रेडियोलॉजिस्ट जांच में टीम ने पाया कि वहां कुछ अल्ट्रासाउंड भी हो चुके थे जिसके बाद एसडीएम शिखा शुक्ला द्वारा मौके पर ही पैथोलॉजी को सीज कर दिया गया इसके बाद टीम न्यू नेशनल हॉस्पिटल पहुंची जहां पर टीम ने पाया की ओटी आईसीयू व एन आई सीयू नियमों की अनदेखी में चल रहा था जिसके चलते अस्पताल को आईसीयू व एन आई सीयू को बंद करवा दिया गया उसके बाद टीम इंडियन अस्पताल पहुंची जहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला साथ ही डिलीवरी का एक केस भी टीम की पकड़ में आया जिसको देखते हुए अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की गई इसी क्रम में टीम समाधान पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची जहां पर सब कुछ नियमों के अनुसार पाया गया हालांकि अधिकारियों द्वारा साफ सफाई व उचित पार्किंग के लिए संस्था को निर्देशित किया गया अंत में टीम न्यू इंडियन अस्पताल पहुंची जहां पर अस्पताल बिना चिकित्सक व बिना रजिस्ट्रेशन के चलता मिला इसके बावजूद भी अस्पताल में डिलीवरी का केस भी मिला और मरीज मौजूद मिले संयुक्त टीम द्वारा अस्पताल के मरीजों को सीएससी में शिफ्ट किया गया और फिर अस्पताल को सीज कर दिया गया सोचने वाली बात तो यह है कि लगभग अस्पतालों के भीतर फार्मेसी बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गई एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि आगे भी गैर मानकों के साथ संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.