डंपर ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत
1 min readबाराबंकी । हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत रायबरेली रोड बड़ी नहर के 100 मीटर आगे अज्ञात डंपर ने, बाइक सवार दो लोग नरेंद्र रावत व रामराज रावत को जोरदार टक्कर मारकर रौंदता हुआ डंपर फरार हो गया दोनों पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। , दुर्घटना का बहुत दर्दनाक मंजर था , दोनों व्यक्ति ग्राम टिकरी थाना शिवरतनगंज जिला, अमेठी के निवासी बताए गए। मोटरसाइकिल नंबर ,UP36𝔽0377, गाड़ी नंबर है। घटना लगभग सुबह 10:30 बजे की बताई गई। यह लोग हैदरगढ़ से अपने घर को जा रहे थे। घटना की खबर सुनते ही परिवारी जनों में कोह राम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर मर्चरी हाउस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोटरसाइकिल को टक्कर देने वाले वाहन का पुलिस पता लगाने में जुटी।