Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सूर्या हॉस्पिटल में जिन डॉक्टरों की लगी डिग्री उनको नहीं हुई कानो कान खबर और हो गया हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन डिग्री धारक नदारत

1 min read

रिपोर्ट -गौतम सिंह चौहान

डिग्री धारक डॉक्टर नदारत परामर्श दे रहे झोलाछाप

रामपुर मथुरा सीतापुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा के लगभग 500 मीटर की दूरी पर चिकवन पुरवा मार्ग पर संचालित सूर्य हॉस्पिटल पर क्यों नहीं होती स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई क्या स्वास्थ्य विभाग से भी है फर्जी डॉक्टरों की लंबी सांठ गांठ आपको बता दें कि रामपुर मथुरा के सूर्या हॉस्पिटल के संचालन करता डॉक्टर बृजराज निषाद के द्वारा अस्पताल का संचालन किया गया जिसमें दिल्ली सहित लखनऊ के कई डॉक्टरों की डिग्री लगाई गई जैसे की डॉक्टर एम एम अहमद जनपद कुशीनगर डॉक्टर बृजेश सिंह लखनऊ जिनका हॉस्पिटल मेड केयर के नाम से लखनऊ में भी संचालित है आखिर एक डॉक्टर दो जगह कैसे 24 घंटे तैनात कैसे हो सकता है बना जांच का विषय इसी प्रकार से कई डॉक्टरों की डिग्री लगा करके रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया गया है लेकिन कोई भी डिग्री धारक डॉक्टर मौजूद नहीं मिलता सूत्रों की माने तो जिन डॉक्टरों की डिग्री हॉस्पिटल में लगाई गई है उन डॉक्टरों को कानो कान खबर भी नहीं है कि मेरी डिग्री सूर्या हॉस्पिटल रामपुर मथुरा में लगी हुई है और हॉस्पिटल में आए दिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी डीएनसी तथा भ्रूण हत्याएं भी होती रहती हैं आखिर ऐसा क्यों है यह तो एक उच्च अधिकारियों के जांच का विषय बन रहा है और इसके पहले भी कई गरीब ग्रामीणों की जान भी सूर्या हॉस्पिटल में जा चुकी है और कई बार नवजात शिशुओं की मौत भी हो चुकी है जिसका मामला थाना रामपुर मथुरा में भी विख्यात है और इसके पूर्व में भी रामपुर मथुरा का यह सूर्या हॉस्पिटल सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना रहा है और कई बार स्वास्थ्य विभाग का ताला भी सूर्या हॉस्पिटल में लटकाया जा चुका है परंतु अभी तक सूर्या हॉस्पिटल के संचालन करता डॉक्टर ब्रजराज निषाद पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है आखिर ऐसा क्यों है जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म नजर आ रहा है

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.