सादुल्ला नगर बाजार में नौ दिवसीय रुद्रमहायज्ञ की तैयारिया जोरो पर
1 min readसादुल्लानगर/बलरामपुर।आगामी 13 मार्च 2024 से 21मार्च 2024 तक श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर कलश स्थापना के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय रुद्रमहायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 13 मार्च को सुबह 9:00 बजे विशाल कलश शोभा यात्रा चोरघटा घाट से पावन जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित करेंगे व अयोध्या धाम से आ रहे यज्ञाचार्य पंडित सुरेंद्रनाथ शास्त्री जी महाराज द्वारा प्रत्येक दिन हवन पूजन मंत्र उच्चारण होगा और शाम 7 बजे से प्रतिदिन किशोरी प्रज्ञा विष्णु प्रिया उज्जैन (मध्य प्रदेश)द्वारा रात्रि 12:00 बजे तक दिव्य प्रवचन किया जाएगा।कार्यक्रम का आयोजन श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति व हनुमान जी मंदिर सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान मे किया जायेगा कार्यक्रम स्थल निकट अजय धर्म कांटा रामपुर अरना रोड सादुल्ला नगर बलरामपुर। हवन एवम् भंडारा 21 मार्च दिन बृहस्पतिवार को शाम 4:00 से प्रभु की इच्छा तक।