इफान बने समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष। क्षेत्रवासियों ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी
1 min readबलरामपुर/सादुल्लाह नगर : समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विनय वर्मा की मौजूदगी में वृहस्पतिवार को कर्मठ एवं जुझारू समाजवादी कार्यकर्ता इरफान समाजवादी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।इरफान कहते हैं कि मैं मा.अखिलेश यादव जी के विचारों को जन जन तक जी जान लगाकर पहुंचाता रहूंगा। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर इरफान समाजवादी ने सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नासिर हाशमी और डॉ कासिम अनवर हाशमी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। मनोनयन पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मारुफ अनवर हाशमी, निजामुद्दीन हाशमी, गंगाराम यादव, रामपाल यादव, रामगोपाल यादव, रामकेवल भारती, अकबर हसन, जावेद, समसुल्लाह, अकरम, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इदरीश, जेएल गौतम, हीरा लाल भारती, रंजीत कुमार, मोहम्मद अवैस आदि ने इरफान समाजवादी को शुभकामनाएं दी है।