धरती पर मुस्कान लूटाने ,आता है मधुमास
1 min readरिपोर्ट -राज कुमार विश्वकर्मा
नवोदय साहित्य संस्थान की मासिक काव्य गोष्ठी हुई संपन्न
छपिया/ गोण्डा “नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश “की मासिक काव्य गोष्ठी रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज भोपतपुर (हथिनी खास )गोंडा में संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता कृपा शंकर तिवारी संचालन डॉक्टर बी एन शर्मा और सरस्वती वंदना गौरी शंकर यादव ने किया। उन्होंने काव्यपाठ करते हुए कहा कि-“भर दो गागर में सागर, नित्य ज्ञान की नदी वहाऊं मां ।वीणा वाली सदा तेरा ,पद बंद छ्न्द नित गाऊं मां” ।।तत्पश्चात काव्य पाठ करते हुए रघु भूषण तिवारी ने कहा कि-“अबला सबला हो गई, शिक्षित हुआ समाज ।कोई क्षेत्र बाकी नहीं, जहां नहीं हैं आज।। संचालन कर रहे डॉक्टर बी एन शर्मा ने बसंत पर काव्यपाठ करते हुए कहा कि -“सुप्त हुई चेतना जगाने, आता है मधुमास। धरती पर मुस्कान लूटाने ,आता है मधुमास ।।”तत्पश्चात हनुमान दीन पांडे “बेधड़क” ने अपनी रचना कुछ इस तरह प्रस्तुत की- “बेटी बेटा को पढ़ाकर, महान बनाओ देश ।हनुमान बेधड़क का, जनहित में संदेश।।” इसके बाद जोखूराम मौर्य ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए कहा कि- “लागे फगुनवा बसंत ऋतु आई है। मौसम सुहाना कैसी अजब छवि छायी है ।।”इसके बाद दिनेश ओझा जी ने अपनी रचना कुछ इस तरह प्रस्तुत की- श्री राम की महिमा का, गुणगान हमेशा करती है । अवधपुरी के उत्तर दिशि में ,सरजू पावन बहती है।।” सुधांशु गुप्त “बसंत” ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि -“छोटा हो या हो बड़ा ,बलशाली धनवान। समय सिखाता है सबक, समय बड़ा बलवान।। उक्त अवसर पर गुरुचरण मौर्य ,कार्तिक चतुर्वेदी, राहुल शर्मा ,रजनीश मौर्य ,सूरज वर्मा, सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे और काव्य पाठ का आनंद लिया।