Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपना दल एस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का जगह जगह किया गया जोरदार स्वागत

1 min read

अपना दल एस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।आज दिनांक 10 मार्च 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील चौराहा उतरौला से जिले के अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष शिव कुमार पटेल का स्वागत किया गया इसी क्रम में गौरा चौराहा पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया और नसीब गंज बाजार पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया और अस्पताल तिराहे पर स्थित बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर जिला अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । जिला अध्यक्ष द्वारा अपने अस्थाई कार्यालय भगवतीगंज बलरामपुर में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच में जिले की मासिक बैठक किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरज पटेल प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच और विशिष्ट अतिथि के रूप में पेशकार पटेल प्रदेश सचिव पंचायत मंच उपस्थित रहे। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 पर सक्रिय रूप से कार्य करते हुए मिशन को सफल बनाने का आग्रह किया और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने के लिए ईमानदारी से सहयोग करने का आवाहन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों को उपस्थित कार्यकर्ताओं से अवगत कराते हुए बताया कि एनडीए के साथ हमारा यह पांचवा चुनाव होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार हमको पूरे ईमानदारी और वफादारी के साथ कार्य करते हुए प्रत्याशियों को जीतने का महत्वपूर्ण सहयोग करना चाहिए जिससे कि भारी बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन सरकार में आ सके और नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने जिनके रहते हुए इस देश का चौमुखी विकास संभव है यही आप लोगों से अपील और सहयोग आशा और विश्वास रखते हुए एक बार जनपद बलरामपुर का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आप सभी सहयोगियों के आशीर्वाद और सहयोग का आकांक्षी हूं साथ ही साथ प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार पटेल, जिला कोषाध्यक्ष राजेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष डॉ अन्नू प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, जिला सचिव पुजारी लाल वर्मा, जिला महासचिव विनोद कुमार वर्मा, शिक्षक मंच जिला अध्यक्ष धनीराम वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष बलरामपुर सदर संजीव पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गोविंद लाल वर्मा, डॉक्टर जितेंद्र पासवान, हेमंत कुमार वर्मा, श्रीमती प्रेम कुमारी सदस्य क्षेत्र पंचायत, इंद्रमणि यादव, ललई यादव, रामचंद्र वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, सूरज राम गुप्ता, राजेश मौर्य, नरेंद्र चौहान, सोनू लाल, दुर्गेश कुमार वर्मा, दिनेश कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.