पुलिस टीम ने फारेस्ट एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readहरैया(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योती श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.03.2024 को थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मामला संख्या 2213/99/92 धारा- 26 फारेस्ट एक्ट 379,352 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त हकीम पुत्र साबिर निवासी गणेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।