डाकघर में व्याप्त भ्रष्टाचार से सिख समाज व व्यापारियों में आक्रोश
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20230702-WA0002-1.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर कर्नलगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार व जिम्मेदार कर्मचारियों की निरंकुश कार्यशैली को लेकर व्यापारियों और सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है। वहीं क्षेत्रवासी भी काफी त्रस्त हैं।कर्नलगंज कस्बे के गुरुद्वारा साहिब में रविवार को बैठक हुई,जिसमें नगर की समस्याओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से यह प्रकरण उठा कि डाकघर कर्नलगंज में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और नागरिकों के शोषण सहित विभिन्न समस्याएं व अनियमितताऐं व्याप्त हैं। जैसे डाक सामग्री वितरण में रुचि ना लेना, पास बुक व रजिस्ट्री प्रिन्टर खराब होना, रजिस्ट्री बुकिंग काउंटर 11 बजे के बाद चालू किया जाना, आधार कार्ड बनवाने व विभिन्न प्रकार के संशोधन कराने के बदले 150 रूपये से 250 रूपये तक अवैध वसूली होने, पोस्टल आर्डर ना मिलने सहित जिम्मेदार कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है। इसको लेकर कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी समाजसेवी सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने जनहित में दिनांक 22.03.2023, 04.03.2024, 05.03.2024 एवं 06.03.2024 को जिलाधिकारी, डाक अधीक्षक गोण्डा को शिकायती पत्र देकर समस्या से अवगत कराया था। जिससे क्षुब्ध होकर पेशबंदी में पोस्ट मास्टर शिवकुमार पाठक, बुकिंग क्लर्क दिलीप कुमार सोनकर द्वारा असत्य मनगढंत व काल्पनिक तथ्यों के आधार पर सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा के विरूद्ध फर्जी हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखवाने हेतु दिनांक 09.03.2024 को कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर दी गई है। इससे गुरुद्वारा सिंह सभा, सामाजिक संगठन व व्यापारी गणों में आक्रोश है। उन्होंने उपरोक्त प्रकरण में दिलीप कुमार सोनकर के काल्पनिक तथ्यों के आधार पर दिनांक 09.03.2024 प्रार्थना-पत्र में अंकित तथ्यों की सी.सी.टी.वी फुटेज से मिलान करवाते हुए उचित कार्यवाही कराने की मांग की है। इस मौके पर दशमीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह, जशपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, मनी सिंह, दिलीप सिंह, बलजीत सिंह, अमन सिंह, गुरुदीप सिंह, अनमोल सिंह, मनप्रीत सिंह, रतनदीप सिंह आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।