Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

छः दिवसीय जनरल ई०डी०पी० प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

श्रावस्ती, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती के तत्वाधान में कराये गए 6 दिवसीय जनरल ई0डी0पी0 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी श्रावस्ती में किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सिल्क्यारा टनल घटना से संबंधित श्रमवीरों को भी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह अंचल प्रमुख इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। अंचल प्रमुख द्वारा  सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपना व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया एवं सभी  प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्थान में अंचल प्रमुख द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्रावस्ती सुभाष चंद्र मित्रा, मुख्य प्रबंधक मंडलीय कार्यालय अतिश श्रीवास्तव, संस्थान के निदेशक संदीप यादव एवं संस्थान के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.