40 ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम प्रधान की जीपीडीपी,जीपीपीएफ्टी पर एक दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का किया गया आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240312-WA0240.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
संवाददाता – अरशद खान
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर।जिला प्रशासन एवम पीरामल फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधान से चयनित आकांक्षी ब्लॉक श्रीदत्तगंज के 40 ग्राम पंचायतों के सचिव और प्रधान की सयुंक्त बैठक आज विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। पीरामल फाउंडेशन से मोहम्मद इमरान ने आकांछी जिला एवं ब्लॉक के बारे में विस्तार से उपस्थित सभी को अवगत कराया कि हम जनसहभागिता के द्वारा अपने पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत में कैसे बदल सकते है तथा ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी,जीपीपीएफ्टी ) की महत्ता,उसके गठन और जीपीडीपी के बनाने में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में प्रधान एवं उसके हितधारकों की भूमिका कितनी अहम है। जब तक ग्राम पंचायत में जीपीपीएफ्टी की इकाई सक्रिय नहीं होगी तब तक ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास संभव नहीं होगा। राकेश शुक्ला ने एलएसजीडी के 9 थीम एवम ग्राम पंचायत योजना सुविधा टीम से पंचायत को सुढृण करने के लिए हम शिक्षा ,स्वस्थ्य और पोषण में कैसे योगदान दे रहे है बैठक में उपस्थित लोगो ने पंचायत से सम्बंधित समस्याओं को रखा जिसमे शिक्षा ,स्वस्थ्य और पोषण, जलनिकासी,गरीबी उन्मूलन हेतु की रणनीति इत्यादि रही ग्राम पंचायत योजना सहयोग दल का गठन (जीपीपीएफ्टी ) और उन्हें उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया ताकि वे बेहतर तरीके से काम कर सकें कि कैसे गांव के जनसहयोग से शिक्षा ,स्वस्थ्य और पोषण में शत-प्रतिशत सहभागिता की जा सकती है, यह भी बताया कि विभिन्न विभागों के लोग एक साथ मिलकर एक ग्राम पंचायत का विकास कैसे कर सकते हैं और इसमें गांव के लोगों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, पंचायत में शिक्षा को केंद्र में रख कर सभी विद्यालयों में सभी शत् प्रतिशत बालक ,बालिकाओं का नामांकन, एनीमिया मुक्त ग्रामपंचायत, शत् प्रतिशत सुनिश्चित हो तभी विकास संभव है साथ ही इसके निराकरण के लिए सामुदायिक चौपाल,महिला सभा,स्वयंसहायता समूह बैठक और अन्य गतिविधियों से सुनिश्चित हो पायेगा कि जिसमें सबकी भागीदारी से सबका विकास हो पाए, कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रधानों से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबोधन करते हुए कहा गया कि जीपीडीपी एवम जीपीपीएफटी के गठन से ही पंचायत का विकास संभव है और हम सब के आपसी सहयोग से आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम मे प्रगति लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे बैठक में 40 ग्राम पंचायत के प्रधान, सभी सचिव, सोनल और शशांक मौजूद रहे ।