Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ग्राम प्रधानगण आपदा से बचाव हेतु गुण सीखकर गांवों में भी लोगों को आपदा से बचाव हेतु करें जागरूक-जिलाधिकारी

1 min read

संवाददाता -श्रावस्ती

श्रावस्ती।जनपद में विगत 5 फरवरी से श्रृंखलाबद्ध रूप से चल रहे आपदा प्रशिक्षण जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज डी0पी0आर0सी0 भवन में जनपद के सभी प्रधानों को आपदाओं के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया गया। शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं कार्यक्रम के नोडल आफिसर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमरेन्द्र कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया।कार्यक्रम में समस्त ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद ने कहा कि हमारा जनपद बार-बार बाढ़, सर्पदंश और अन्य आपदाओं से प्रभावित रहता है आपदाओं से बचने में जन-जागरूकता का अहम स्थान होता है हम सभी साथ मिलकर किसी भी आपदा का सामना कर सकते हैं पिछले दिनों कोरोना काल में पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ और हम उससे लड़ पाये। आपदा प्रशिक्षण बीच बीच में होते रहने चाहिए जिससे हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास रहे।जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद ने 2022 में बाढ़ की भीषण आपदा झेली है, इसलिए बाढ़ आपदा से बचाव हेतु जागरूकता महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए हमने तय किया है कि जनपद में सघन सूचना तंत्र विकसित किया जायेगा। हमने सभी ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधियों, लेखपाल, प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक, आशा, एनम, पंचायत सहायक व पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है जो की 14 मार्च तक पूर्ण हो जायेगा। इसके बाद भी हम लगातार आपदा प्रबंधन कार्यक्रम संचालित करेंगे, इससे निश्चित ही गांव के लोग जागरूक होंगे और बाढ़ आपदा आने पर वे स्वयं बचाव करेंगे तथा अपने परिवार व ग्रामवासियों को सुरक्षा के मद्देनजर उचित सलाह देकर उन्हें भी सुरक्षित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधानों पर पूरी ग्रामसभा की जिम्मेदारी होती है इसलिए वह पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने गांव में भी जागरुकता फैलाने का कार्य करें।अपर जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों व पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।इसके अतिरिक्त आशा एनम सेंटर में सिरसिया व हरिहरपुर रानी के पंचायत सहायक व सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0पी0 सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी संजय जायसवाल, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र व मिशन शक्ति की टीम ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.