Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गंभीर वारदातों के खुलासे में नाकाम कर्नलगंज व छपिया थाना प्रभारी पर गिरी गाज

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

एसपी ने एक को किया निलंबित तो दूसरे को लाइन हाजिर

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते चार मार्च को सर्राफा व्यवसायी से हुई लाखों रूपये के जेवर व नगदी की लूट की बड़ी घटना का खुलासा करने में नाकाम रहे कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ को एसपी विनीत कुमार ने निलंबित कर दिया है। इसी तरह छपिया थाना क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर छपिया थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।आपको बता दें कि कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ठठराही बाजार में सर्राफा व्यवसाई विश्वनाथ शाह से बीते 4 मार्च को रात 10 बजे हेलमेट लगाए दो बदमाश कनपटी पर असलहा लगाकर करीब 60 लाख रुपये के जेवर व 1.80 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए थे। इस लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की थी लेकिन घटना के नौ दिन बीतने के बाद भी पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। मामले मे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही सामने आई थी। यही नहीं इसके पहले सोने की तस्करी करने के मामले में पकड़ी गयी नेपाल की महिला तस्कर की गिरफ्तारी में भी बरामद किये गये सोने की मात्रा को भी काफी कम दिखाकर कई लाख के का वारा न्यारा करने में भी प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ की भूमिका संदिग्ध पाई गयी थी। इन मामलों को लेकर प्रभारी निरीक्षक एसपी के निशाने पर थे। बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल ने कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ को निलंबित कर दिया है। इसी तरह चार मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के बभनान स्थित एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्यारे कालेज में छेड़खानी करने के आरोपी थे। पुलिस ने इस मामले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद यह वारदात हो गयी। मृतक प्रधानाचार्य के परिजनों ने छपिया एसओ पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया था और हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन पुलिस अभी मुख्य आरोपी अजय वर्मा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में भी एसपी नाराज थे। यही नाराजगी छपिया एसओ सत्येंद्र वर्मा को भारी पड़ गयी और बुधवार को उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया। कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ के निलंबन के बाद इटियाथोक एसएचओ निर्भय नारायण सिंह को कर्नलगंज कोतवाली का दायित्व सौंपा गया है। उनके स्थान पर मीडिया सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी इटियाथोक थाने के नये एसएचओ बनाने गए हैं। इसी तरह मीडिया सेल में तैनात रहे उप निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय को छपिया थाने की कमान सौंपी गयी है। पुलिस महकमें में हुई इस कार्रवाई को सीएम योगी के गोंडा जनपद के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गोंडा दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में हत्या व लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई न होने से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति भी सवालों के घेरे में हैं। प्रधानाचार्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय वर्मा के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उसने रेंबो गैंग भी बना रखा है। गैंग के सदस्य हाथ में राइफल लेकर बुलेट से फर्राटा भरते हैं और अक्सर मारपीट व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते हैं। प्रधानाचार्य ने भी आरोपी पर छेड़खानी का आरोप लगाकर शिकायत की थी लेकिन छपिया पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की थी। वहीं कर्नलगंज में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट भी पुलिस के गले की फांस बनी है। इन दोनों घटनाओं को लेकर जिले की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.