Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गाय को गोमाता मान पालन करें अनेकों लाभ उठाएं : वेद प्रकाश गुप्ता

1 min read

रिपोर्ट – के० के० यादव

पूरा बाजार, अयोध्याधाम। ग्राम राजेपुर में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अस्थाई गोशाला का लोकार्पण किया इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पौराणिक ग्रंथो में भी गाय को माता का दर्जा दिया गया है और यह परंपरा आज भी कायम है इसलिए गोपालन कर अनेकों लाभ उठाएं तथा सेवा का पुण्य प्राप्त करें गो माता के पालन हेतु सरकार ने ग्रामीणों को आनेको सुविधा दी हैं जिसका लाभ लेकर ग्रामीणों को अपनी आय दो गुणा करने में मदद मिलेगी ।उन्होंने ग्रामीणों एवं किसानों के हित में चलाई जा रही तीन दर्जन से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि यह सभी योजनाएं फलीभूत भी हो रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि सीएए कानून नागरिकता देने का है ना कि किसी को निकलने का कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं आगामी चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देकर भाजपा को 400 पार तक पहुंचाएगी भाजपा सरकार गांवो के विकास को प्राथमिकता दे रही है क्योंकि गांवो के विकास से ही देश का विकास संभव है इस गोशाला में 100 मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई है आगे इसका विकसित रूप किया जाएगा।इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ग्राम प्रधान अरुण कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष वरुण चौधरी महिला मोर्चा की जिला मंत्री स्वाति सिंह अभिचल सिंह ओम प्रकाश यादव ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज सिंह व अजय सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम के आयोजन ग्राम प्रधान अरुण कुमार सिंह ने अतिथियों व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.