मोहम्मद अब्दुल कलाम के 3,11,771/- रुपये थाना साइबर क्राइम द्वारा कराये गये वापस
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।साइबर अपराधों के सफल अनावरण व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी साइबर क्राइम बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम की कुशल टीम द्वारा साइबर फ्राड कर निकाले गये शिकायतकर्ता मोहम्मद अब्दुल कलाम के 3,11,771/- रुपये वापस कराये गये। विदित हो कि दिनांक 25.02.2024 को शिकायतकर्ता मोहम्मद अब्दुल कलाम निवासी बनगवा, थाना उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा साइबर क्राइम थाना पहुंचकर शिकायत की गयी थी कि “शिकायतकर्ता को अज्ञात मोबाइल नंबर से पी0एन0बी0 बैंक सी0एस0सी0 का एप जरिए व्हाट्सएप भेजा गया था।संबंधित व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता को बैंक सी0एस0सी0 की .apk फाइल डाउनलोड कराकर पी0एऩ0बी0 बैंक खाते से 5,50,000.00 रुपये निकाल लिए गए थे”। जिस पर साइबर क्राइम थाना जनपद बलरामपुर की टीम द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही की गयी। साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा शिकायतकर्ता की धोखाधड़ी की धनराशि विभिन्न वॉलेट/बैंक खातों से बरामद कराते हुए 3,11,771 रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करायी गयी है। शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद अब्दुल कलाम द्वारा रुपये 3,11,771 अपने बैंक खाते में वापस मिल जाने पर पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद पत्र ज्ञापन देते हुए बलरामपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साइबर क्राइम द्वारा 3,11,771.00/रूपये वापस कराई गई।