राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र – छात्राओं ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240313-WA0163.jpg?fit=432%2C572&ssl=1)
रिपोर्ट शैलेन्द्र सिंह पटेल
स्वच्छता से दूर हो सकती है संक्रामक बिमारियाँ – डॉ शिवानी श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर l मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसड़ा,टांडा अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रमाधिकारी डॉ0शिवानी श्रीवास्तव (प्रथम इकाई) डॉ0अभिषेक पांडेय (द्वितीय इकाई) सुश्री एकता सिंह, श्रीमती मालती राजभर , श्री अर्जुन प्रसाद के देखरेख में चयनित ग्राम भसड़ा व पहाड़पुर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। सभी बच्चों ने गांव की गलियों में कूड़े-करकट को हटाया तथा सड़कों-गलियों को साफ किया ।स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता से होने वाले लाभ पर भी गांव के लोगों से विस्तृत चर्चा की तथा उनको बताया कि यदि गांव को स्वच्छ रखा जाए तो विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों जैसे हैजा, मलेरिया,डेंगू आदि से हम लोग बच सकते हैं। बौद्धिक सत्र में नशा उन्मूलन पर स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये जिसमें प्रमुख रूप से महिमा, आयुष पटेल ,आकांक्षा, शिखा ,अमित यादव, जैनब खातून ,शिवम, सविता, अंजली सेन,सपना कुमारी, मंजू मौर्या ,श्रेया पटेल, आदि थे। सभी स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं ने जीवन में कभी भी नशा न करने की भी शपथ ली।