एसपी ने कर्नलगंज कोतवाल को हटाते हुए दस उपनिरीक्षकों का किया तबादला
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240313-WA0159.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा। जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर कर्नलगंज के कोतवाल को हटाकर उनकी जगह निर्भय नारायण सिंह को कोतवाली की नई जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं दस उप निरीक्षको का भी तबादला कर दिया है। माना जा रहा है कि विगत दिनों 4 मार्च सोमवार को कर्नलगंज कस्बे में सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर बदमाशों द्वारा किये गये लाखों रुपये के जेवर व नकदी की लूट मामले का खुलासा नौ दिनों बाद भी ना हो पाने पर कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ पर यह कार्यवाही की गई है। इसी के साथ ही देहात कोतवाली क्षेत्र के सालपुर चौकी प्रभारी पवन कुमार सिंह को परसपुर थाना क्षेत्र का पसका चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक उमेश सिंह को कोतवाली देहात के सालपुर चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। धानेपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमर सिंह को थाना तरबगंज के लिए स्थानांतरित किया गया है। थाना धानेपुर में तैनात अवधेश सिंह यादव को थाना कटरा बाजार भेजा गया है। छपिया थाना में तैनात रवि प्रकाश यादव को थाना उमरी बेगमगंज के लिए स्थानांतरित किया गया है। मनकापुर कोतवाली अन्तर्गत दतौली चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को थाना कोतवाली देहात में तबादला हुआ है। थाना कोतवाली मनकापुर में तैनात सुभाष यादव को थाना कोतवाली नगर के लिए स्थानांतरित किया गया है। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी भंभुआ सुरेंद्र प्रताप सिंह को मनकापुर कोतवाली के कस्बा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। मनकापुर कोतवाली के कस्बा चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह को कर्नलगंज के भंभुआ का चौकी प्रभारी बनाया गया है। परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पसका चौकी प्रभारी राम आशीष मौर्य को कटरा बाजार थाना के धोबहाराय के चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।