पुलिस टीम ने फर्जी सांसद प्रतिनिधि व उपनिरीक्षक बनकर धन उगाही करने वाले जालसाज को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट फ़हीम खान
कब्जे से कूटरचित विजिटिंग कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, डेबिट कार्ड, चंदा का रसीद बुकलेट, लेटर पैड का बुकलेट, हीरो गोल्ड लाइफ कार्ड, 01 अदद कार व 01 अदद नकली पिस्टल आदि हुआ बरामद
वजीरगंज/गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान फर्जी सांसद प्रतिनिधि व उप निरीक्षक बनकर धन उगाही करने वाला जालसाज अभियुक्त मो0 इमरान पुत्र अब्दुल अजीज अहमद चौधरी को ग्राम अचलपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कूटरचित विजिटिंग कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, डेबिट कार्ड, चंदा की रशीद बुकलेट, लेटर पैड, हीरो गोल्ड लाइफ कार्ड, कार व 01 अदद नकली पिस्टल आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना वजीरगंज में मु0अ0स0- 81/2024 धारा 171, 419, 420, 468, 471, 473 भादवि व 6/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना वजीरगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास सूचना पर ग्राम अचलपुर पेट्रोल पम्प के पास एक कार जिसकी छत पर नील बत्ती लगी है तथा बोनट पर लाल कलर का उ0प्र0 सरकार लिखा है को रोका गया तथा पूछताछ किया गया तो अपने आप को सांसद प्रतिनिधि बताते हुए धौंस देने लगा।प्रमाण पत्र मांगने पर नहीं दिखा सका तथा इधर उधर देखने लगा तलाशी किया गया तो उसके पास से 22 अदद फर्जी विजिटिंग कार्ड, 01 अदद नकली पिस्टल, 02 अदद चन्दा रसीद की बुकलेट, 02 अदद लेटर पैड बुकलेट, 01 अदद पहचान पत्र उप निरीक्षक, 07 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 i10 कार रजि-नं0 UP47H3444 हूटर लाल नीली बत्ती लगी हुई, 01 अदद पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी पहचान पत्र,पेन कार्ड, डेविट कार्ड आदि बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना वजीरगंज में मु0अ0स0- 81/2024 धारा 171, 419, 420, 468, 471, 473 भादवि व 6/28 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।