उतरौला तहसील में 3287 लोगों को दी गई चालानी रिपोर्ट
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20230708-WA0002.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ
उतरौला(बलरामपुर) आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। उतरौला तहसील क्षेत्र के पांच थाना पुलिस ने 3287 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट एसडीएम उतरौला न्यायालय पर दी है। एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ने पुलिस की रिपोर्ट पर पक्षों को न्यायालय पर तलब करके एक लाख रुपए के मुचलके पर पाबन्द कराने का निर्देश दिया है।तहसील उतरौला के थाना श्रीदत्तगंज, कोतवाली उतरौला, थाना रेहरा बाजार, थाना गैडास बुजुर्ग, थाना सादुल्लाह नगर की पुलिस ने लोकसभा चुनाव में उपद्रव फैलाने अथवा शान्ति भंग की आंशका जाहिर की है।