उज्ज्वला गैस वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। गैसडी में उज्जवला गैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार की योजना के तहत पत्रों को सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 58 लोकसभा क्षेत्र सांसद प्रत्याशी सकेत मिश्रा का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सकेत मिश्रा ने कहा कि उज्जवला गैस वितरण के माध्यम से भाजपा सरकार ने उन लोगों के घर में गैस की व्यवस्था की है जो लोग गैस कनेक्शन नहीं ले पा रहे थे। गैस कनेक्शन मिलने से उन लाभार्थियों को धुएं व चूल्हे से निजात मिली है। भाजपा सरकार की देन है कि आज सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए एकजुट होना होगा। ताकि जो शेष कर रह गए हो उसे भी भाजपा सरकार पूरा कर दे। मुख्य अतिथि सकेत मिश्रा ने 16 परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया।गैसड़ी पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने कहा कि 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के प्रत्याशी सकेत मिश्रा को क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। सभी लोग एकजुट होकर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाएं। कहा कि भाजपा सरकार में ही महिलाओं का सम्मान है तथा अपराध एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है। ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि गैसड़ी से हम लोग एकजुट होकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर इंडियन गैस प्रबंधक आदर्श उपाध्याय, सभासद रामप्रताप गुप्ता, लालजी, सबूर अहमद, सुनील पटेल, रामदास मौर्य, शिवमंगल गुप्ता, परमजीत सिंह, रविंद्र जायसवाल, रामराज पांडेय, मुन्ना सोनी, नीलम पांडेय रीता जी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।