खनन निरीक्षक ने अवैध खनन में डंपर सीज कर कर्नलगंज पुलिस को सौंपा
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240314-WA0021.jpg?fit=1024%2C1365&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज कस्बा चौकी पुलिस ने रात में ही लेनदेन करके डंपर को छोड़ा।
कर्नलगंज कस्बा चौकी व कोतवाली के कुछ सिपाहियों व दरोगा की उच्चाधिकारियों से मिलीभगत होने से जमकर हो रहा अवैध खनन।
गोंडा। जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में 13 मार्च की रात एक बजे खनन निरीक्षक ने अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया। नगर चौकी पुलिस ने लेनदेन कर कोतवाली पहुंचने से पहले ही डंपर को गायब कर दिया। पुलिस के इस गंभीर कारनामे को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और खनन माफियाओं और पुलिस की गठजोड़ उजागर होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताते चलें कि कर्नलगंज क्षेत्र में पुलिस और खनन कर्ताओं की मिलीभगत से खुलेआम दिन रात जमकर अवैध खनन हो रहा है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। भले ही इसका कारण कुछ भी हो सत्ता पक्ष के माननीयों का दबाव या सेटिंग गेटिंग पर इस मामले में बड़ा खेल हो रहा है। सूत्रों की तो कर्नलगंज कस्बा चौकी व कोतवाली के कुछ सिपाहियों व दरोगा की उच्चाधिकारियों से मिलीभगत होने से यह अवैध खनन जमकर हो रहा है। 13 मार्च की रात में खनन निरीक्षक द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में देने के बाद नगर चौकी पुलिस द्वारा लेनदेन कर कोतवाली पहुंचने से पहले ही डंपर को गायब कर दिए जाने से पुलिस के इस गंभीर कारनामे को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और खनन माफियाओं और पुलिस की गठजोड़ उजागर होने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।