कलश यात्रा के साथ श्री राम महायज्ञ शुरू
1 min readकलश यात्रा के दौरान भारी संख्या छपिया पुलिस मुस्तैद
गोंडा/ हथियागढ।हथियागढ़ हनुमानगढ़ कोटिया धाम मंदिर के 15 वे वार्षिकोत्सव में सात दिवसीय श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ कलश यात्रा में हाथी घोड़े के साथ सजी पालकी के साथ 501 कन्याओं व पीले वस्त्र पहने महिलाओं का हुजूम था। कलश यात्रा में श्री राम के जय घोष के नारे से पूरा गांव चौराहा डूबा हुआ था यात्रा में सीताराम राधा कृष्ण हनुमान और भगवान शंकर की मनोहर झांकी के साथ भक्ति नृत कर रहे थे। कलश यात्रा में शामिल हुए गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा व युवा मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री वैभव सिंह, कटरा कुटी महंत चिन्मयानंद दास महाराज को पूर्व प्रधान मनीष कुमार पांडे व जिला पंचायत सदस्य मनोज त्रिपाठी ने अंग वस्त्र व श्री राम मंदिर का शील्ड देकर सम्मानित किया। देवी देवताओं के जयकारों की गूंज के बीच सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ कुटिया धाम मंदिर से चलते हुए हथियागढ़ बाजार गांव होते हुए प्रेम नगर चौराहे से चलते हुए विसुही नदी सिंगार घाट पहुचे। आचार्य प्रेम नारायण बाजपेई व श्याम शास्त्री ने वैदिक मंत्र उपचार किया और श्रद्धालुओं में कलश में जल भरा। यहां से मुख्य अजमान रामदेव शर्मा ,गणेश गुप्ता, वेद प्रकाश यादव ,सत्रोहन जायसवाल की अगुवाई में कलश यात्रा सिंगार घाट मोकलपुर चौराहा ,प्रेम नगर, हथियागढ़ बाजार एवं गांव होते हुए पुनः यज्ञ स्थल लौट आई। पूर्व प्रधान मनीष कुमार पांडे ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ आयोजन किया गया है यज्ञ में कथाव्यास मिथिला शरण जी महाराज अयोध्या धाम और कथावाचक साध्वी सत्यमा जी श्री राम कथा प्रतिदिन साय 8:00 बजे से देर रात्रि तक वहीं पूर्णाहुति/हवन 22 मार्च और विशाल भंडारा 23 मार्च 2024 दोपहर 12:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक रहेगा। इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा, रमेश कुमार, उमेश पांडे, पंकज गुप्ता, पवन वर्मा ,विक्की गुप्ता, सुनील कुमार निषाद, सुरेश कुमार सोनी, सुरजीत कुमार शर्मा, पवन पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।