डीपी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240315-WA0014.jpg?fit=720%2C310&ssl=1)
गोण्डा। शुक्रवार को हलधरमऊ क्षेत्र के डीपी स्कूल चौरी चौराहा पर हर वर्ष की तरह धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।चौरी चौराहे के पास संचालित डीपी स्कूल में मुख्य अतिथि विनोद शुक्ला प्रधान बरुई गोंदहा व शिवभगवान की अध्यक्षता मे स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्र,छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक राजेश तिवारी एवं प्रधानाचार्य शिव भगवान तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इसी के साथ ही कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। शिवभगवान तिवारी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर विनोद शुक्ला प्रधान बरुई गोंदहा, प्रबंधक राजेश तिवारी,प्रधानाचार्य शिव भगवान तिवारी, पवन तिवारी पूर्व प्रधान पतिसा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाऐं व ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।