खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांची परिषदीय स्कूलों की जमीनी हकीकत
1 min readसंवाददाता -बहराइच
रामगांव(बहराइच) आज जनपद बहराइच के विकास खण्ड तजवापुर के तेज तर्रार खण्ड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा पूरे दिन ब्लाक में औचक अनुश्रवण करते हुए देखे गए। अखिलेश कुमार वर्मा के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय,मिर्जापुर, महरी, लाला पुरवा, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर,नेवादा प्रथम,द्वितीय,व प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर सहित अन्य दर्जनों विद्यालयों का अनुश्रवण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में बूथों पर होने वाली सभी औपचारिकताओं के साथ साथ उन्नीस पैरा मीटर पर विशेष ध्यान केंद्रित रखा।अनुश्रवण के अवसर पर कुछ छिटपुट कमियों पर प्रधानाध्यापको का ध्यान आकर्षित कराते हुए अति शीघ्र ही कमियों को पूर्ण कर भारत निर्वाचन आयोग में सहयोग प्रदान करने की बात कहीं।इस अवसर पर अब्दुल रहमान,हफीजुर्रहमान,सूफिया वेगम, कंचन गुप्ता,रेनू मौर्या,शबा,अल्फिया बानो,सुरेश कुमार,सरिता गुप्ता,राधेश्याम, शाहीन परवीन,शिवांगी शर्मा,अनिल वर्मा,नीलम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।