राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आभार पत्र कटरा कुटी पर पहुंचा
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240316-WA0020.jpg?fit=900%2C738&ssl=1)
रिपोर्ट -बिपिन कुमार श्रीवास्तव
विहिप ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम तक संतों के पधारने का जताया आभार
( नवाबगंज) कटरा कुटी धाम पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बिगत दोनों आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को अयोध्या धाम तक संतो के पधारने का जताया आभार ! विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद शाह ने कारसेवकपुरम से आभार पत्र के साथ-साथ रामलला का भोग प्रसाद , रामलला का चित्र ,शालिग्राम का शिलाखंड , रामलला की 10 ग्राम की चांदी का सिक्का आदि लेकर कटरा कुटी धाम के महाराज चिन्मयानंद से मिलकर भेंट कर प्रदान किया! कटरा कुटी धाम के महाराज स्वामी चिन्मयानंद ने विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के इस आदर्श परिपाटी के लिए पूर्ण प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस दिव्य एवं आदर्श परंपरा के प्रति कृतज्ञता किया ! समाज को भी इस अत्यंत दिव्य परंपरा का अनुसरण करके अपनी योजना को जीवंत बनाए रखने की प्रेरणा लेनी चाहिए ! महाराज जी ने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते किया! इस अवसर पर चंद किशोर पांडे ,विकास पांडे, डॉ अरुण सिंह, विनोद गुप्ता ,विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, भगवती सिंह, सलहंत सिंह आदि उपस्थित रहे !