Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

देर रात इलाज कराने आए व्यक्ति को सीएचसी पर तैनात डॉक्टर फरहत अली ने इलाज करना गवारा नहीं समझा

1 min read

रिपोर्ट -शैलेंद्र सिंह पटेल

सीएच सी टिकैत नगर में डॉक्टर ने मरीज पर इमरजेंसी दिखाने का
बनाया दबाव

बाराबंकी। टिकैतनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रि में इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर फरहत अली पर उफरौली गांव के एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप,
श्रवण कुमार ग्राम उफ़रौली के व्यक्ति ने फरहतअली डॉक्टर को दिखाने अपने बेटे को शुक्रवार की भोर करीब 3:00 बजे पैरों में काफी असहनीय दर्द हो रहा था जिसको दिखाने सीएचसी पर पहुंचा जहां पर सीएचसी पर सन्नाटा पसरा हुआ था कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था करीब 20 मिनट तक इधर उधर भटका बाद में कमरे पर डॉक्टर फरहत अली आराम फरमा रहे थे इसके बाद श्रवण कुमार ने उनको जागने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर फरहत अली नींद में मस्त थे किसी तरह जब कई बार उन्हें जागने की कोशिश की गई तो डॉक्टर साहब ने बताया कि मैं सिर्फ रात में प्राइवेट देखता हूं रात में सिर्फ एक्सीडेंट के मरीजों का इलाज करता हूं इसके बाद पीड़ित ने फरहत अली से काफी बिनती की लेकिन डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा और पीड़ित को धुत्तकार हुए अपने कमरे से से भगा दिया पूरी घटना के दौरान पीड़ित काफी परेशान हुआ परंतु डॉक्टर पीटित के बेटे को देखना गवारा नहीं समझा इसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया अब देखने की यह बात है की जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई करते हैं या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और डाक्टर से मिलने से पहले प्राइवेट लड़का रखते और कहते की हमारे चेले अतुल से मिलकर ही हमारे पास आये कोई भी पेशेंट हो और बड़ा मामला यह है कि कैसे प्राइवेट लड़कों को सीएचसी में रखा जाता है और न कोई अथॉरिटी और ना कोई डिग्री कैसे रखा जाता है सरकारी अस्पताल में लड़कों को बराबर चढ़ाते हैं इंजेक्शन व ग्लूकोज जिम्मेदार डॉक्टर अपने कमरे पर सोते हैं कुंभकरण की नींद।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.